1483 रुपए हर्जाने के साथ 50 साल बाद वापस लौटाई गई लाइब्रेरी की किताब

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 2:05:46

1483 रुपए हर्जाने के साथ 50 साल बाद वापस लौटाई गई लाइब्रेरी की किताब

इस दुनिया में कई लोग हैं जो किताबों के दीवाने होते हैं और पूरे दिन अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए लाइब्रेरी स्वर्ग के समान हैं जहां से लोग किराए पर किताबें अपने घर ले जाते हैं। कई असामाजिक तत्व ऐसे भी होते हैं जो उन किताबों को लौटाते भी नहीं हैं। लेकिन इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं उत्तरपूर्वी पेंसिल्वेनिया में 50 साल से लाइब्रेरी की किताब नहीं लौटाई गई थी जिसे अब हर्जाने के साथ एक पत्र लिख लौटाया गया हैं।

विल्केस-बैरे सिटीजन्स वॉयस की रिपोर्ट के मुताबिक बर्टन हॉब्सन की लिखी गई किताब “कॉइन्स यू कैन कलेक्ट” की 1967 की प्रति पिछले महीने लुज़र्न काउंटी के प्लायमाउथ पब्लिक लाइब्रेरी में 1,483 रुपए के हर्जाने के साथ वापस लौटाई गई। किताब के साथ में एक लेटर भी था जिसमें लिखा गया था कि पचास साल पहले एक छोटी लड़की ने 1971 में इस किताब को लाइब्रेरी से लिया था।

लेटर में लिखा गया है, जैसा कि आप देख सकते हैं, उसने मेरी बहुत अच्छी देखभाल की,” ये लेटर लिखने वाली महिला ने आगे लिखा है कि वह अक्सर किताब को वापस करने के बारे में सोचती थी, लेकिन उसे मौका नहीं मिल पा रहा था कि वो किसी तरह से किताब वापस कर सके। लेटर में ये भी लिखा है कि वह जानती थी कि उसे 20 डॉलर का जुर्माना नहीं लगेगा। लाइब्रेरी की निदेशक लौरा केलर ने कहा कि ये लेटर और किताब दोनों जल्द ही प्रदर्शित किए जाएंगे। फिलहाल लेटर लिखने वाली महिला की पहचान उजागर नहीं हुई है, हालांकि लौरा ने कहा कि अगर यह कहानी अखबार में प्रकाशित हुई है तो उसके परिवार और दोस्तों को इस बारे में अब तक मालूम हो ही गया होगा।

ये भी पढ़े :

# खेल रत्न पुरस्कार से राजीव गांधी का नाम हटा, अब मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जाएगा

# बाइक से आ रही अजीबोगरीब आवाज का कारण जान सभी के उड़े होश, जानें पूरा माजरा

# बिहार में निकली 1505 पदों पर नौकरियां, 23 अगस्त से पहले करना होगा आवेदन

# छत्तीसगढ़ में निकली असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर नौकरियां, 15 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

# पाली : विद्युत ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराने वाली गैंग के दो बदमाशों के साथ एक खरीददार गिरफ्तार, कबूली 23 वारदातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com